सोमवार यानी 6 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो क्रिकेट के इतिहास में अबतक नहीं देखा गया था। दरअसल, बीते दिन दिल्ली में काफी बवाल से भरा मैच देखने को मिला। दरअसल, इस मैच के दौरान शुरुआत से ही मैदान का माहौल गर्म लग रहा था, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों में टकराव देखने को मिल रहा था।
इस बीच श्रीलंकाई ऑलराउंडर Angelo Mathews को टाइम आउट दे दिया गया, जिसके बाद मैदान पर खिलाड़ियों के बीच की गरमा-गर्मी और भी बढ़ गई और ये विवाद मैच के बाद भी समाप्त नहीं हुआ। मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों ने हाथ तक नहीं मिलाया और इसके बाद मैच रिप्रेजेंटेशन के दौरान मेंडिंस और मैथ्यूज फोर्थ अंपायर पर भड़क कर बयानबाजी करते नजर आए। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि इसी चीज को लेकर ICC इन दोनों खिलाड़ियों पर एक्शन ले सकती है।
This is the live feed which analyst gets in the dug out. The time watch that is considered is only the 3rd / 4th umpire follows. As per the screen shot it might be under 2 mins but what matters is the watch that umpires follow. If that shows 2 mins is elapsed nothing can be done. https://t.co/FacUz7ePtP
— Prasanna (@prasannalara) November 7, 2023
Angelo Mathews ने टाइम आउट विवाद पर कही थी ये बात
आपको बता दें कि इस मैच के आखिरी तक मैदान पर दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच जमकर विवाद देखने को मिला। वहीं इसके बाद श्रीलंका टीम के कप्तान Kusal Mendis और Angelo Mathews ने अंपायर पर काफी सवाल खड़े किए। इन दोनों खिलाड़ियों ने अंपायर के फैसले को सरासर गलत बताते हुए अपनी सुरक्षा का पक्ष रखा।
इस दौरान इस मामले पर बात करते हुए मैथ्यूज ने कहा कि “यहां पर मुझे आउट देकर फोर्थ अंपायर ने बड़ी गलती कर दी। इस पूरे विवाद का वीडियो सामने आने के बाद भी मेरे पास 5 सेकंड बचे हुए थे। तो क्या अंपायर इसको अब सही करेंगे। हमारी सुरक्षा सबसे पहले होती है और मै बिना हेलमेट के नहीं खेल सकता था।”
Kusal Mendis ने भी फोर्थ अंपायर के फैसले पर खड़ा किया था सवाल
मैथ्यूज से बातचीत करने के बाद जब श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिंस को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने भी फोर्थ अंपायर के फैसले को गलत बताते हुए उनपर सवाल खड़े कर दिए। मेंडिंस ने कहा कि, “मुझे अंपायर का कॉमन सेंस ही समझ नहीं आ रहा है मैं उनके फैसले से काफी नाराज हूं। खिलाड़ी की सुरक्षा सबसे पहले होती है और जो मैथ्यूज के हेलमेट के साथ हुआ है वो किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है।”
ICC कर सकती है दोनों खिलाड़ियों पर कार्रवाई
बता दें कि दोनों खिलाड़ियों द्वारा फोर्थ अंपायर पर की गई टिप्पणियों को आईसीसी ने गलत ठहराया है और कहा जा रहा है कि ICC जल्द ही दोनों खिलाड़ियों पर इसके लिए कार्रवाई कर सकती है। गौरतलब है कि आईसीसी के नियमों के अनुसार पब्लिक में अंपायर के फैसलों का मजाक बनाने की वजह से ये कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।