जहां एक तरफ पुरुष T20 World Cup 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं आगामी साल में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी आयोजन किया जाना है। पुरुष टीमों की तरह ही यहां भी महज कुछ ही टीमों के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिल सकेगा। इस दौरान ICC ने इस महिला मेगाटूर्नामेंट के लिए भई क्वालीफायर का शेड्यूल जारी कर दिया है।
दरअसल, महिला टी20 विश्व कप 2024 के क्वालीफायर के लिए कुल 8 टीमों की भिड़ंत होने वाली है, जिसमें से महज 1 टीम ही इस टूर्नामेंट में एंट्री कर पाएगी। इसके लिए युगांडा में 9-17 दिसंबर तक अफ्रीका क्वालीफायर की भिड़ंत के लिए ये सभी 8 टीमें आपस में भिड़ती नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस क्वालीफायर मुकाबले में जिंबाब्वे, केन्या, तंजानिया, बोत्सवाना, नामीबिया, नाइजीरिया, रवांडा और युगांडा की महिला क्रिकेट टीमें आपस में भिड़ने वाली है और अंत में इन सब में से किसी एक को ही क्वालीफाई करने का मौका मिल पाएगा।
More exciting action to come from Africa 🌍
— ICC (@ICC) December 9, 2023
Two spots for the Women's #T20WorldCup global qualifier up for grabs 👇https://t.co/XaPeucv1uA
यहां देखें क्वालीफायर मुकाबलों के शेड्यूल –
- शनिवार 9 दिसंबर
पहला मैच- जिंबाब्वे बनाम केन्या- 09:30 IST
दूसरा मैच- तंजानिया बनाम बोत्सवाना- 13:50 IST
- रविवार 10 दिसंबर
तीसरा मैच- नामीबिया बनाम नाइजीरिया- 09:30 IST
चौथा मैच – रवांडा बनाम युगांडा- 13:50 IST
- सोमवार 11 दिसंबर
पांचवां मैच- केन्या बनाम तंजानिया- 09:30 IST
छठा मैच- बोत्सवाना बनाम जिम्बाब्वे- 13:50 IST
- मंगलवार 12 दिसंबर
सातवां मैच -नाइजीरिया बनाम रवांडा- 09:30 IST
आठवां मैच- युगांडा बनाम नामीबिया- 13:50 IST
- बुधवार 13 दिसंबर
नौवां मैच- केन्या बनाम बोत्सवाना- 09:30 IST
दसवां मैच- जिम्बाब्वे बनाम तंजानिया- 13:50 IST
- गुरुवार 14 दिसंबर
11वां मैच- नामीबिया बनाम रवांडा- 09:30 IST
12वां मैच- युगांडा बनाम नाइजीरिया- 13:50 IST
- शनिवार 16 दिसंबर
13वां मैच- सेमीफाइनल 1 – ए1 बनाम बी2- 09:30 IST
14वां मैच- सेमीफाइनल 2 – बी1 बनाम ए2- 13:50 IST
- रविवार 17 दिसंबर – फाइनल
15वां मैच- तीसरा/चौथा प्ले-ऑफ फाइनल – हारने वाला सेमीफाइनल 1 बनाम हारने वाला सेमीफाइनल 2 – 09:30 IST
16वां – फाइनल – विजेता सेमीफाइनल 1 बनाम विजेता सेमीफाइनल 2 – 13:50 IST