ICC ने जसप्रीत बुमराह के मुंह से छिना निवाला! कीवी टीम के युवा खिलाड़ी को दिया खास तोहफा

Pranjal Srivastava
Published On:
SA vs AFG

World Cup 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के होश उड़ा रहा है। Team India के बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक इस टूर्नामेंट में धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस बीच हाल ही में ICC ने इस महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के 3 दावेदार खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज Jasprit Bumrah का नाम भी शामिल था।

ICC ने कीवी खिलाड़ी को दिया खास तोहफा

वहीं उनके अलावा कीवी टीम के युवा ऑलराउंडर Rachin Ravindra और दक्षिण अफ्रीका के तूफानी ओपनर और विकेटकीपर Quinton De Kock का नाम भी शामिल था। वहीं अब आईसीसी ने इस महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नाम का ऐलान भी कर दिया, जिसमें जसप्रीत बुमराह को बड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही क्विंटन डी कॉक को भी आईसीसी की तरफ से झटका ही मिला है, क्योंकि युवा कीवी ऑलराउंडर Rachin Ravindra को आईसीसी ने इस महीने ये खास उपलब्धि दी है।

Rachin Ravindra ने नवंबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

आपको बता दें कि इस बार आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड के लिए ना तो बुमराह और ना ही डी कॉक को चुना है, बल्कि इसकी जगह कीवी टीम के युवा खिलाड़ी Rachin Ravindra को विश्व कप 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। बता देें कि इस टूर्नामेंट में अबतक रवींद्र ने 9 मैचों में 2 सेंचुरी के साथ 565 रन स्कोर किए हैं और साथ ही गेंदबाजी करते हुए विकेट भी चटकाए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On