T20 Blast: कैच ड्रॉप हो जाए तो उसकी भरपाई कैसे करते हैं? Ryan Higgins से लेनी चाहिए सीख, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
T20 Blast

IPl 2023 के समाप्त होने के बाद अब कई विदेशी खिलाड़ी England में चल रहे English T20 का हिस्सा बने हुए हैं। ऐसे में अब सभी की नजरें इस टूर्नामेंट पर टिकी हुई हैं। T20 Blast के दौरान वैसे तो कई सारे रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में Middlesex और Sussex के बीच एक मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए एक सीख बन सकती है।

Capture 2 5

Ryan Higgins से छूटा आसान कैच

आपको बता दें कि इस मैच में Middlesex के गेंदबाज Ryan Higgins के साथ कुछ अजीब ही कारनामा हुआ, लेकिन इसके तुरंत बाद ही उन्होंने इसे ठीक कर दिया। दरअसल, इस मैच के दौरान Ryan Higgins जब गेंद डालने आए तब Sussex के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज Tom Clark  शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।

उस समय तक वो 26 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेल चुके थे। इस दौरान अगली गेंद पर उनसे गलती हुई और ठीक सामने ही कैच उठ गया, लेकिन यहां Ryan Higgins से भी एक गलती हो गई और आसान सा केच उनके हाथों से फिसल गया।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli को यूं ही नहीं कहा जाता है King, मैदान पर पंगा लेने वालों को देते हैं करारा जवाब, Watch Video!

Ryan Higgins ने सुधारी अपनी गलती

इस कैच के छूटने के बाद Higgins काफी निराश नजर आए, लेकिन उन्होंने इससे हार नहीं मानी और ठीक अगली ही गेंद पर Tom Clark को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। आपको बता दें कि इस क्लार्क का आसान कैच छूटने के बाद Ryan Higgins के मन में जरूर चल रहा होगा कि जब कैच छूट जाए तो फिर क्या करना चाहिए? हालांकि उन्होंने अगली ही गेंद पर इसका जवाब भी दे दिया। इसका मतलब है कि अगर कैच छूट जाए तो अगली गेंद पर फिर विकेट ले लेनी चाहिए।

Capture 3 2

WTC Final 2023: Rohit Sharma ने अंपायर के साथ किया Prank, रिव्यू लेकर कर दिया खारिज

मैच का हाल

इस मैच में Ryan Higgins ने 2 महत्वपूर्ण विकेट झटकाए। इसके बावजूद भी Sussex ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। वहीं 182 रनों का पीछा करने आई Middlesex की टीम ने अपना पूरा जोर लगाया। यहां तक कि Stephen Eskinazi ने महज 62 गेंदों पर 94 रनों की पारी भी खेली, लेकिन इसके बावजूद भी Middlesex की टीम 4 रनों से हार गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On