‘यदि आप भारतीय टीम के साथ…’, Ricky Ponting ने ठुकराया टीम इंडिया का कोच बनने का ऑफर, वजह जान रहे जाएंगे हैरान

Pranjal Srivastava
Published On:
Ricky Ponting

Team India के हेड कोच के पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दरअसल, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रुप में T20 World Cup 2024 के बाद ही समाप्त हो जाएगा। ऐसे में इस पद के लिए नया उम्मीदवार ढूंढने की पूरी कोशिश चल रही है।

वहीं इस बीच खबरें आ रही हैं कि हाल ही में BCCI ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से भी टीम इंडिया का नया हेड कोच बनने के लिए संपर्क किया था। हालांकि पोंटिंग ने ये ऑफर ठुकरा दिया था। उनका कहना था कि वो घर पर थोड़ा समय बिताना चाहते हैं। साथ ही वो अगर भारतीय टीम के हेड कोच होंगे तो वो आईपीएल टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

बता दें कि पोंटिंग ने हाल ही में IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कोच के रूप में अपना सातवां सीजन टीम के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद समाप्त किया है। उनकी अगुवाई में DC का प्रदर्शन इस सीजन में काफी ऐवरेज रहा और वो प्लेऑफ में क्वालिफाई करने से चूक गई।

इस वजह से Ricky Ponting ने ठुकराया BCCI का ऑफर

दरअसल, रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने के ऑफर पर आईसीसी से कहा कि, “मैंने इसके बारे में बहुत सारी रिपोर्टें देखी हैं। आम तौर पर ये चीजें आपके जानने से पहले ही सोशल मीडिया पर आ जाती हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ छोटी-मोटी व्यक्तिगत बातचीत हुई थी।”

वहीं पोंटिंग ने आगे कहा कि, “मैं एक राष्ट्रीय टीम (टीम इंडिया) का वरिष्ठ कोच बनना पसंद करूंगा, लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और मैं घर पर थोड़ा समय बिताना चाहता हूं… हर कोई जानता है कि यदि आप भारतीय टीम के साथ काम करते हैं तो आप किसी आईपीएल टीम में शामिल नहीं किया जा सकता, इसलिए उसे भी इससे बाहर कर दिया जाएगा।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On