IND vs AFG 3rd T20 Pitch Report: बेंगलुरू में अफगानिस्तान को क्लीन स्विप करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Ankit Singh
Published On:
IND vs AFG 3rd T20 Pitch Report

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज जारी है और भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत दर्ज कर इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। वहीं अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज बुधवार यानी 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में अब जाहिर है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर भी अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्विप करना चाहेगी।

वहीं अफगान टीम शुरूआती 2 मुकाबले हारकर सीरीज से तो हाथ धो ही बैठी है, लेकिन वापसी से पहले वो कम से कम अपनी झोली में एक जीत दर्ज जरुर करना चाहेंगे। ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों की नजर जीत पर ही टिकी होगी। तो आइए इस घमासान से पहले जान लेते हैं कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों की चलती या गेंदबाज बाजी मारते हैं –

IND vs AFG 3rd T20 Pitch Report: चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों की होगी चांदी!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम कि पिच कम घास वाली है। ऐसे में जाहिर है कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों के मुकाबलें स्पिन ज्यादा असरदार साबित होने वाली है। वहीं शुरुआत में बल्लेबाजों को पिच से काफी मदद मिलेगी, क्योंकि पावरप्ले में बल्लेबाज तेज गति से रन बना सकेंगे।

हालांकि इसके साथ ही इस पिच पर खुलकर बल्लेबाजी करना भी काफी चैलेंजिंग साबित होने वाला है, क्योंकि बीच के ओवर में स्पिनर्स चुनौती पेश करेंगे। बता दें कि इस पिच पर टॉस जीतकर यहां लक्ष्य का पीछा करना सही रहेगा। हालांकि भारतीय टीम पहले भी इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल कर चुकी है।

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा/संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/आवेश खान

तीसरे टी20 के लिए अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On