IND vs AFG Head-To-Head: अफगानिस्तान के खिलाफ चलता है टीम इंडिया का सिक्का, वनडे में आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

Ankit Singh
Published On:
IND vs AFG Head-To-Head

आज बुधवार यानी 11 अक्टूबर को भारतीय टीम World Cup 2023 का अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाली है। ये मुकाबला Team India दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में Afghanistan के खिलाफ खेलेगी, जो दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस मैच पर सबकी नजरें टिकी होंगी, क्योंकि भारतीय टीम विश्व कप में पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज कर चुकी है।

ऐसे में अब टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ भी जीतकर अपनी जीत को दोहराना चाहेगी, तो वहीं दूसरी तरफ Bangladesh के खिलाफ अपनी पहली हार से बौखलाई अफगानिस्तान इस मैच में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि ये अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं होने वाला, क्योंकि भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के आंकड़ें कुछ और ही बयां करते हैं –

IND vs AFG Head-To-Head: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के आंकड़े बुलंद

आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान अबतक वनडे क्रिकेट इतिहास में कुल 3 बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें से 2 बार भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। वहीं विश्व कप में दोनों टीमें अबतक सिर्फ एक बार ही भिड़ीं हैं, जिसमें भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 11 रनों से धुल चटी दी थी। ऐसे में आंकड़े ये साफ बयां करते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ हमेशा भारत का पलड़ा भारी रहता है।

World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड

रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड

हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On