Team India आज अफगानिस्तान के खिलाफ World Cup 2023 का अपना दूसरा मैच खेलने वाली है। ये मैच दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस मैच पर सबकी नजरें टिकी होंगी, क्योंकि भारतीय टीम विश्व कप में पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में अब टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ भी जीतकर अपनी जीत को दोहराना चाहेगी।
वहीं दूसरी तरफ Bangladesh के खिलाफ अपनी पहली हार से बौखलाई अफगानिस्तान इस मैच में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि ये अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं होने वाला, क्योंकि स्टार ओपनर Shubman Gill के टीम में मौजूद ना होने के बावजूद भी रोहित की सेना पर कोई खास असर पड़ता नजर नहीं आया है। ऐसे में आइए जान लेते है कि आज इस मैच में दोनों टीमें किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं –
IND vs AFG Playing 11 : शुभमन गिल नहीं हुए फिट, ईशान किशन को मिलेगा एक और मौका!
गौरतलब है कि भारत के दमदार बल्लेबाज शुभमन गिल पहले से ही डेंगू के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके हैं। ऐसे में गिल कल भी मैदान पर खेलते नहीं दिखेंगे। हालांकि इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की तरह ही गिल की जगह एक बार फिर से Ishan Kishan ओपनिंग करते नजर आएंगे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किशन शून्य पर ही आउट हो गए थे, जिसके बाद इस मैच में उन्हें मौका मिलने की गुंजाइश कम ही लग रही थी। हालांकि कहा जा रहा है कि इस मैच में किशन को एक बार फिर मौका दिया गया है। वहीं बीते दिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान कप्तान Rohit Sharma भी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो कुछ देर तक बेंच पर आराम करने लगे थे। ऐसा लग रहा था कि वो भी इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन फिर थोड़े समय बाद ही वो वापस प्रैक्टिस करने लगे, जिसे देख फैंस की जान में जान आई।
IND vs AFG मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
IND vs AFG मैच के अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड
हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।