IND vs AFG: बेंगलुरू में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में अचानक शामिल हुए ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Ankit Singh
Published On:
IND vs AFG

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज जारी है और भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत दर्ज कर इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। वहीं अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज बुधवार यानी 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रही है।

वहीं इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक बड़ा सरप्राइज मिला जब अचानक ही स्टेडियम में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी Rishabh Pant पहुंच गए। इस दौरान पंत ने Virat Kohli से लेकर रिंकू सिंह तक से मुलाकात की और बातचीत भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे Rishabh Pant

बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में ऋषभ पंत भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचकर ऋषभ पंत ने विराट कोहली, रिंकू सिंह और अन्य साथी खिलाड़ियों से बातचीत की। पंत और बाकी खिलाड़ियों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

बता दें कि ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि अब वो टीम में वापसी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ पंत को देखकर ये साफ हो गया है कि वो पहले से काफी ठीक हैं। फिलहाल वो नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।   

IPL 2024 में हो सकती है पंत की वापसी!

आपको बता दें कि ऋषभ पंत टीम इंडिया में कबतक वापसी कर पाएंगे, इसपर अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन उम्मीद यही है कि वो IPL 2024 में वापसी कर सकते हैं। पंत खुद को फिट रखने के लिए काफी वर्कआउट कर रहे हैं। ऐसे में अगर वो पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो पंत एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On