IND vs AFG: प्रैक्टिस करते नवीन-उल-हक को देख फैंस ने उड़ाई खिल्ली, कोहली-कोहली के नारे से गूंज उठा दिल्ली स्टेडियम

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs AFG

दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में भारत और अफगानिस्तान के बीच World Cup 2023 की 9वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान की कमान हशमुल्लाह शाहिदी के हाथों में है।

हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले ही दिल्ली स्टेडियम में Naveen-Ul-Haq को देख फैंस को आईपीएल 2023 के दौरान Virat Kohli के साथ हुई उनकी लड़ाई फिर से याद आ गई। बस फिर क्या था प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही फैंस ने नवीन को चिढ़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान नवीन-उल-हक को देख पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारों से गूंज उठा।

Virat Kohli का होम ग्राउंड है दिल्ली

गौरतलब है कि Virat Kohli दिल्ली के ही रहने वाले हैं। ऐसे में दिल्ली उनका होम ग्राउंड है। वैसे तो उनके फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं, लेकिन बात दिल्ली की हो, तो यहां फैंस के बीच उनके लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में  फैंस जानबूझकर नवीन उल हक को चिढ़ाने के लिए कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहले भी फैंस नवीन-उल-हक के साथ कर चुके हैं ऐसा

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब फैंस ने नवीन को देख कोहली-कोहली के नारे लगाए हो। पहले भी ऐसा होते हुए देखा जा चुका है। इससे पहले भी अफगानिस्तान जब विश्व कप का पहला मुकाबला खेल रहा था, इस दौरान भी फैंस ने कोहली-कोहली के नारे लगाए थे। गौरतलब है कि विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई ने आईपीएल के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थी।

दोनों के बीच लड़ाई की खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। ऐसे में उस समय के बाद से ही कोहली के फैंस दोनों के आमने-सामने आने का इंतजार कर रहे थे और विश्व कप ने आखिर ये मौका फैंस को दे ही दिया। ऐसे में फैंस ने मैच से पहले ही नवीन को जमकर चिढ़ाया और पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारों से गूंज उठा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On