UAE में शुरू हुए ACCU19 Mens Aisa Cup 2023 में भारतीय टीम ने जीत के साथ अपनी शुरूआत की है। दरअसल, इस टूर्नामेंट में ब्लू टीम का ओपनिंग मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 7 दिसंबर को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से अफगान टीम को मात देकर शानदार आगाज की है। इस मुकाबले में भारतीय टीम शुरुआत से ही अफगान टीम पर भारी पड़ती नजर आई और आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया।
A remarkable display of dominance made Team India emerge victorious by 7 wickets with more than 10 overs left. Congratulations, team India!#ACCMensU19AsiaCup #ACC pic.twitter.com/k89gWRWsAs
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 8, 2023
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकबाले में अफगान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसके तहत अफगानिस्तान ने 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर जैसे-तैसे 173 रन बना लिए। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने अफगान बल्लेबाजों को शुरुआत से ही बांधकर रखा। अफगान टीम की तरफ से ओपनिंग करते हुए सर्वाधिक रन Jamshid Zadran 43(75) ने बनाए।
वहीं ब्लू टीम के गेंदबाजों की बात करें तो इस मैच में Raj Limbani और Arshin Kulkarni ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं Naman Tiwari को 2 सफलता मिली। इसके अलावा Murugan Abhishek और Musheer Khan ने 1-1 विकेट हासिल किए। ऐसे में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने अफगान टीम को 173 रनों पर ही ढेर कर दिया।
7 विकेट से जीती टीम इंडिया
174 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआती 2 झटके तो काफी जल्दी लग गए। हालांकि उन्होंने अपना संयम बनाए रखा और Arshin Kulkarni ने शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 105 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। वहीं इसके बाद Musheer Khan ने भी इस मैच में 48 रनों का महत्वूर्ण योगदान दिया। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाज नाबाद रहे और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।