IND vs AUS 3rd T20 Playing 11: कंगारूओं के खिलाफ तीसरे मुकाबले में कट सकता है एक खिलाड़ी का पत्ता, यहां देखें संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs AUS 3rd T20 Playing 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज मंगलवार यानी 28 नवंबर को गुवाहाटी के Barsapara Cricket Stadium में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले ही शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना रखी है।

ऐसे में आज का ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि जहां आज के मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम इस मैच को जीतकर सीरीज हाथ से जाने से बचाने की कोशिश करती नजर आएगी। हालांकि इस मैच से पहले ही कहा जा रहा है कि पहले दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहा एक गेंदबाज इस मैच से बाहर हो सकता है।

Team India की बैटिंग लाइन बेहद मजबूत

इस सीरीज के पहले 2 मकुाबलों के आंकड़ें देखे जाए तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। जहां Yashasvi Jaiswal और Ruturaj Gaikwad टीम को शानदार ओपनिंग दे रहे हैं, तो वहीं इसके बाद Ishan Kishan, Suryakumar Yadav और Rinku Singh स्कोर को विशालकाय लक्ष्य तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

ऐसे में बल्लेबाजी क्रम तो काफी मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन इन दोनों मैचों में टीम की गेंदबाजी को लेकर कुछ खास सवाल जरुर उठे हैं। खासकर एक गेंदबाज ऐसा रहा है, जो पहले दोनों ही मुकाबलों में फ्लॉप साबित हुआ है और यहीं कारण है कि तीसरे मुकाबले में उस गेंदबाज का पत्ता टीम से कटने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।

ये गेंदबाज बन रहा है टीम की कमजोर कड़ी

बता दें कि जो गेंदबाज फिलहाल टीम इंडिया की कमजोरी बना हुआ है, वो Arshdeep Singh हैं। जहां पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 41 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।

ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे मुकाबले में अर्शदीप को बाहर करके आवेश खान को मौका मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ संभावना ये भी जताई जा रही है कि इस स्कवॉड के साथ कप्तान सूर्या पहले 2 मुकाबलें आसानी से जीत चुके हैं। ऐसे में वो इस प्लेइंग 11 में बदलाव करेंगे या नहीं ये भी एक बड़ा सवाल है।

IND vs AUS 3rd T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, आवेश खान/अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

IND vs AUS 3rd T20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

स्टीव स्मिथ, मैट शार्ट, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेट कीपर), सीन एबॉट, नैथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर सांघा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On