Team India के World Cup 2023 के आगाज से बाद पहला मुकाबला कल रविवार यानी 8 अक्टूबर को खेलना है। ये इस टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला होगा, जो कल चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। गौरतलब है कि दोनों ही टीमें के लिए विश्व कप में ये पहला मुकाबला होगा। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी।
इस मैच में भारतीय टीम की कमान Rohit Sharma संभालेंगे, जबकि कंगारू टीम की कप्तानी का जिम्मा Patt Cummins के कंधों पर होगा। दोनों टीमें अपने आप में दुनिया के सबसे बेहतरीन टीमों की लिस्ट में आती हैं। ऐसे में दोनों में से किसी टीम को भी हल्के में नहीं आंका जा सकता है। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं कि हेड-टू-हेड मुकाबले में किसका पलड़ा भारी है?
🇮🇳 vs 🇦🇺. Sunday. Chennai.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 7, 2023
Two of the greatest teams of modern times, with a storied past against each other, meet at a venue steeped in cricket history, writes @sambitbal #INDvAUS #CWC23
IND vs AUS Head-To-Head : हेड-टू-हेड मुकाबले में किसका पलड़ा है भारी?
आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे में अब तक 149 बार आमने-सामने आई हैं। इनमें से 56 मैचों में भारत ने बाजी मारी है, जबकि 83 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। घरेलु मैदान की बात करें तो भारत में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से भारत ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 38 मैच ऑस्ट्रेलिया के खाते में गए हैं।
वहीं बात करें अगर न्यूट्रल वेन्यू की तो न्पयूट्रल वेन्यू पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 26 वनडे में से भारत ने 10 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच जीते हैं। ऐसे में इन आंकडो़ं से ये साफ जाहिर होता है कि ऑस्ट्रेलिया के हराना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। ऐसे में इस मैच के लिए Rohit Sharma को खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा।
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
पैट कमिंस (C), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।