World Cup 2023 से पहले Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत आज शुक्रवार यानी 22 सितंबर से होना है। आज इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा।
आने वाले मेगा टूर्नामेंट विश्व कप 2023 के तहत देखा जाए तो ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें इस सीरीज में अपनी ताकत को परखने की कोशिश करती नजर आएंगी।
Excitement Levels High 📈
— BCCI (@BCCI) September 21, 2023
CAN. NOT. WAIT for #INDvAUS to begin ⏳#TeamIndia pic.twitter.com/g9GsKird7y
क्यों खास है IND vs AUS वनजे सीरीज
गौरतलब है कि ODI World Cup 2023 भी 50 ओवर फॉर्मेट पर ही आधारित है। ऐसे में World Cup 2023 से पहले होने वाली ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों टीमें इस सीरीज से आने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी ताकत और खामियों का पता लगाने की कोशिश करेंगी।
आपको बता दें कि ये सीरीज इस साल भारत में India और Australia के बीच खेली जाने वाली दूसरी श्रंखला है। इससे पहले भी फरवरी 2023 में ही ऑस्ट्रेलिया भारतीय जमीन पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने आई थी, जिसमें कंगारू टीम ने 2-1 से भारतीय टीम को हरा दिया था। ऐसे में Team India के पास अपनी उस हार का बदला लेने का एक अच्छा अवसर है।
ये भी पढ़े: IND vs PAK मैच का क्रेज फैंस पर पड़ेगा भारी, फ्लाइट और होटलों के किराए ने छू लिया आसमान
KL Rahul की पलटन में दिखाई देंगे ये नए चेहरे
आपको बता दें कि इस सीरीज के लिए 2 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है और साथ ही दो अलग-अलग कप्तानों का भी। जहां पहली टीम पहले 2 मैचों के लिए है, जिसकी कप्तानी KL Rahul करेंगे। वहीं तीसरे वनडे मैच के लिए अलग टीम का चयन किया गया है, जिसके कप्तान होंगे Asia Cup 2023 विजेता कप्तान Rohit Sharma।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से Ravichandran Ashwin लगभग 20 महीने बाद वनडे में वापसी कर रहे है। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज उनके लिए भी खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका हो सकती है।
ये भी पढ़े: ICC Ranking में Mohammed Siraj ने लगाई लंबी छलांग, बन गए दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज
Team India की संभावित प्लेइंग 11
इशान किशन, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (C, WK), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज/शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह।
Australia की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (WK), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (C), स्पेंसर जॉनसन/तनवीर सांघा, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।