शुक्रवार यानी 22 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। ये मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है।
इस सीरीज को दोनों ही टीमें जीतने के लिए पूरी जान से मेहनत करती नजर आएंगी, क्योंकि World Cup 2023 के मद्देनजर ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अपनी ताकत और कमियों के आंकलन का एक बेहतरीन जरिया हो सकती है। वहीं इस मुकाबले में दोनों ही टीमों में कई नए बदलाव के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं, तो आइए एक बार दोनों टीमों में हुए बदलाव पर नजर डाल लेते हैं।
#TeamIndia all set to take on Australia in the 1st ODI in Mohali.#INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/N1vMI2m88e
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
IND vs AUS पहले वनडे में नजर आएंगे ये बदलाव
आपको बता दें कि India और Australia के बीच खेले जाने वाले इस पहले वनडे में दोनों टीमों में कई बदलाव नजर आएंगे। जहां एक तरफ Team India में Asia Cup 2023 जीताने वाले Virat Kohli, Rohit Sharma और Kuldeep Yadavजैसे कई खिलाड़ियों की कमी खलेगी। तो वहीं कंगारू टीम में भी Glenn Maxwell और Mitchell Starc मोहाली में खेले जाने वाले पहले वनडे का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में दोनों टीमों में रिप्लेसमेंट के तौर पर नए चेहरे देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े: IND vs AUS मैच में क्या कहती है मोहली की Pitch Report, पहले वनडे में कौन पड़ेगा किसपर भारी?
Shubman Gill और Ishan Kishan करेंगे ओपनिंग, 6 साल बाद नजर आएगी ये जोड़ी
गौरतलब है कि इस मैच में Rohit Sharma को आराम दिया गया है। ऐसे में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Ishan Kishan और Shubman Gill ओपनिंग करते नजर आएंगे। वहीं इस मैच में Ravichandran Ashwin को भी मौका दिया गया है, जो लगभग 20 महीने बाद वनडे सीरीज में वापसी कर रहे हैं।
वहीं इस मैच में एक बार फिर अश्विन और Ravindra Jadeja की जोड़ी का कमाल देखने को मिलेगा। आखिरी बार दोनों 6 साल पहले बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में एक साथ दिखे थे।
Team India की संभावित प्लेइंग 11
इशान किशन, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (C, WK), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज/शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह।
Australia की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (WK), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (C), स्पेंसर जॉनसन/तनवीर सांघा, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।Advertisement