भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच राजकोट के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का टॉस भी हो चुका है और राजकोट मेें ऑस्ट्रेेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
ऐसे में जाहिर है कि भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करते हुए कंगारूओं को कम से कम स्कोर पर रोकने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं इस मैच के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में भी बड़ा बदलाव किया गया है। जहां इस मैच में दूसरे वनडे में कमाल दिखाने वाले कई खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे, तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
Australia elect to bat in the third and final #INDvAUS ODI.
Follow the Match ▶️ https://t.co/H0AW9UXI5Y#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/16zilN2M5b
ये भी पढ़े: IND vs AUS तीसरा वनडे मुकाबला आज, अब राजकोट में बजेगा Team India की जीत का बिगुल, देखें प्रीव्यू
राजकोट में नए स्कवाड के साथ खेलती नजर आएंगी दोनों टीमें
आपको बता दें कि इस मैच के लिए दोनों ही टीमों के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है। वहीं इस मैच में Team India की तरफ से दूसरे वनडे में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले Ishan Kishan को आराम दिया गया है। दरअसल, इशान किशन बुखार के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
वहीं R Ashwin को भी बिठाकर उनकी जगह Washington Sundar की एंट्री की गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी Adam Zampa को आराम दिया गया है।
Team India आज राजकोट में रचेगी इतिहास
गौरतलब है कि आजतक क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को कभी भी क्लीन स्वीप नहीं किया है। ऐसे में आज राजकोट में भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, क्योंकि India इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पहले 2 वनडे में हराकर 2-0 से आगे चल रही है। ऐसे में आज ये मैच जीतकर टीम इंडिया इतिहास रच सकती है।
Team India की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Australia की प्लेइंग 11
मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड।