Team India के World Cup 2023 के आगाज से बाद पहला मुकाबला कल रविवार यानी 8 अक्टूबर को खेलना है। ये इस टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला होगा, जो कल चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। गौरतलब है कि दोनों ही टीमें के लिए विश्व कप में ये पहला मुकाबला होगा।
ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी। हालांकि इस बीच मौसम को लेकर फैंस के मन में चिंता बनी हुई है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि कल मैच के दौरान चेन्नई का मौसम कैसा रहने वाला है –
IND vs AUS Weather Report : क्या फिर बारिश बिगाड़ेंगी भारतीय फैंस का रोमांच?
गौरतलब है कि विश्व कप से पहले वॉर्म अप मैचों के दौरान भारतीय टीम को बारिश का सबसे ज्यादा प्रकोप झेलना पड़ा था। दरअसल, बारिश के कारण Team India के दोनों ही मैच रद्द हो गए थे। ऐसे में फैंस कही ना कही बारिश को लेकर काफी चिंतित थे। उनके मन में सवाल जरुर उठ रहा होगा कि क्या चेन्नई में भी बारिश भारतीय टीम के मैच में खलल डालेगी, तो आपको बता दें कि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार कल रविवार को भी चेन्नई में बारिश की संभावना है।
चेन्नई में पिछले कई दिनों से हो रही है बारिश
आपको बता दें कि चेन्नई में पिछले कुछ समय से बारिश देखने को मिल रही है। पिछले चार दिनों से राजधानी तमिलनाडु में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में हालात को देखते हुए चेन्नई में आने वाले कई दिनों तक भी बारिश होने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग कि रिपोर्ट के अनुसार कल रविवार यानी 8 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना है।
मैच रद्द होने का नहीं है डर!
आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार कल चेन्नई में लगभग 20 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। हालांकि अच्छी बात ये है कि ये बारिश हल्की ही होने वाली है। चेन्नई में बारिश भारी या तेज नहीं होने वाली, जिसके तहत ये कहा जा सकता है कि मैच में बारिश के कारण रुकावट हो सकती है, लेकिन मैच रद्द नहीं होगा।
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
पैट कमिंस (C), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।