Rohit Sharma की मेजबानी में Team India आज गुरुवार, 19 अक्टूबर को पुणे के Maharashtra Cricket Association Stadium में बांग्लादेश के खिलाफ World Cup 2023 का 17वां मुकाबला खेलना वाली है। ये मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जिसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि जहां एक तरफ टीम इंडिया इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी विजय हासिल करना चाहेगी, तो वहीं बांग्लादेश भी जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।
बता दें कि भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई है और इस समय प्वाइंट टेबल में टॉप पोजीशन पर विराजमान है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश को 3 मुकाबलों में से 2 में हार जबकि 1 में जीत मिली है। हालांकि इस टूर्नामेंट में हो रहे बड़े उलटफेर को देखते हुए भारत को बांग्लादेश की टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं, दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड –
IND vs BAN Head-To-Head : हेड-टू-हेड बैटल में कौन किसपर पड़ा है भारी?
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक 40 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 31 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं बांग्लादेश को महज 8 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।
हालांकि अगर भारत और बांग्लादेश के आखिरी 5 वनडे मुकाबलों की बात करें तो बांगाल टीम ने भारत को आखिरी 5 मुकाबलों में से 3 में मात दी है। ऐसे में जाहिर है कि बांग्लादेश को कमजोर टीम समझने की गलती रोहित सेना को बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की स्क्वाड
शाकिब अल हसन (C), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (VC), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।