IND vs BAN Playing 11: पुणे में बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs BAN Playing 11

Rohit Sharma की मेजबानी में Team India आज गुरुवार, 19 अक्टूबर को पुणे के Maharashtra Cricket Association Stadium में बांग्लादेश के खिलाफ World Cup 2023 का 17वां मुकाबला खेलना वाली है। ये मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जिसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि जहां एक तरफ टीम इंडिया इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी विजय हासिल करना चाहेगी, तो वहीं बांग्लादेश भी जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

बता दें कि भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई है और इस समय प्वाइंट टेबल में टॉप पोजीशन पर विराजमान है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश को 3 मुकाबलों में से 2 में हार जबकि 1 में जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाती नजर आएंगी। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –

Mohammed Siraj को दिया जा सकता है आराम!

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत से ही Mohammed Siraj टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। उन्हें पहले 2 मैचों में भले ही कामयाबी ना मिल पाई हो, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 2 सफलता हासिल की थी। हालांकि इसके बावजूद भी बांग्लादेश के खिलाफ सिराज को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह Mohammed Shami को टीम में जगह मिल सकती है।

Shreyas Iyer और Shardul Thakur का कट सकता है टीम से पत्ता

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में Shreyas Iyer को जगह तो दी गई है, लेकिन वो अबतक अपना कमाल दिखा नहीं पाए हैं। ऐसे में बाग्लादेश के खिलाफ इस मैच में संभावना जताई जा रही है कि टीम इंडिया से अय्यर का पत्ता कट सकता है और उनकी जगह Suryakumar Yadav को जगह दी जा सकती है।

बता दें कि इसके अलावा शार्दुल ठाकुर भी 2 मैचों में 1 भी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में इस मैच में उन्हें भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और एक बार फिर R Ashwin को जगह दी जा सकती है। विश्व कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने 1 विकेट हासिल किया था।

IND vs BAN मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्या कुमार यादव, केएल राहुल (WK), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन/ शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/मोहम्मद शमी।

IND vs BAN मैच में बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन (C), मुश्फिकुर रहीम (WK), तौहिद हृदॉय, महमुदुल्लाह, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On