India और Bangladesh के बीच पुणे के Maharashtra Cricket Association Stadium में World Cup 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रहे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरूआत दी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी मिडिल ओवर्स में शानदार वापसी करते हुए मैच पर पकड़ बना ली। इस दौरान इस मैच में डेंगू से रिकवर होने के बाद Shubman Gill भी अपना दूसरा मैच खेल रहे हैं।
मैच के शुरुआत में ही Hardik Pandya चोटिल हो गए, जिसके कारण फैंस निराश हो गए, लेकिन तभी स्टैंड्स में Sara Tendulkar को देख उनकी खुशी दोगुनी हो गई। मैच का लुफ्त उठाने के लिए सारा भी पुणे पहुंची हैं। हालांकि जहां गिल मैदान पर मैच खेलते नजर आए, तो वहीं स्टैंड में सारा किसी मिस्ट्री मैन के साथ दिखाई दी। ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया दोनों को रिलेट करते हुए पर मीम्स की बाढ़ गई है।
Gill takes the Catch and Camera man points camera on Sara Tendulkar, 🙃🤣🤣 pic vo nhi hai pr ye hua hai#ShubmanGill pic.twitter.com/sFnYFKBOtx
— Pull-Shot™ (@cricket_st92798) October 19, 2023
पुणे स्टेडियम में मिस्ट्री मैन के साथ नजर आईं Sara Tendulkar
गौरतलब है कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के अफेयर के चर्चे आए दिन सोशल मीडिया की सुर्खियां बने रहते हैं। हालांकि दोनों ने कभी इसपर खुलकर प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान मैदान पर गिल की मौजूदगी में सारा को स्टैंड में देख एक बार फिर सोशल मीडिया पर सारा और शुभमन गिल को रिलेट किया जाने लगा है।
Gill takes the Catch and Camera man points camera on Sara Tendulkar, 🙃🤣🤣 pic vo nhi hai pr ye hua hai#ShubmanGill pic.twitter.com/sFnYFKBOtx
— Pull-Shot™ (@cricket_st92798) October 19, 2023
वहीं सारा इस दौरान स्टैंड्स में किसी मिस्ट्री मैन के साथ नजर आईं हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और लोगों ने शुभमन गिल से मजे लेना शुरू कर दिए। बता दें कि सोशल मीडिया पर सारा की फोटोज वायरल होने लगीं हैं, जिसमें लोग उनके साथ दिख रहे मिस्ट्री मैन को गिल का दोस्त बता रहे हैं।
What if Gill doesn't Perform in Today's Match??#INDvsBAN #indiavsbangladesh #Sara #ShubmanGill pic.twitter.com/0m6Zol959E
— Shubham 𝕏 (@DankShubhum) October 19, 2023
World Cup 2023 में गिल खेल रहे हैं अपना दूसरा मैच
आपको बता दें कि गिल को विश्व कप के लिए पहले से ही सेलेक्ट किया गया था, लेकिन टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ही गिल डेंगू से पीड़ित हो गए थे, जिसके चलते वो शुरूआती 2 मैच खेल नहीं पाए। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में उन्होंने वापसी की, लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 16 रनों पर ही आउट हो गए। ऐसे में आज उनसे फैंस को काफी उम्मीदें हैं।