IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने कॉलर पर क्यों लगाया था सोने का सिक्का, सामने आई असल वजह

Ankit Singh
Published On:
IND vs BAN

World Cup 2023 में Team India खतरनाक फॉर्म में चल रही है। पाकिस्तान को हराकर जीत की हैट्रिक लगाने के बाद अब टीम इंडिया ने बीते दिन 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश को हराकर इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। इस दौरान जहां टीम इंडिया के ओपनर्स ने ही दमदार शुरूआत की तो वहीं Virat Kohli ने शतक लगाकर टीम को लगातार चौथी जीत दिला दी।

वहीं विश्व कप 2023 में अपना दूसरा मैच खेल रहे Shubman Gill ने भी इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 53 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी इस पारी से ज्यादा चर्चा उनके कॉलर पर लगे सोने के सिक्के की हो रही थी। सभी पूछ रहे थे कि आखिर गिल ने मैदान पर जर्सी के कॉलर पर सोने का सिक्का क्यों लग रखा था। ऐसे में अब इसके पीछे की असल वजह सामने आ गई है।

इस वजह से गिल की जर्सी पर लगा था सोने का सिक्का

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ गिल की जर्सी पर लगा सोने का सिक्का ICC की तरफ से उन्हें दिया गया पुरस्कार है। दरअसल, गिल की जर्सी पर लगा सोने के सिक्के सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। ऐसे में दर्शक भी ये जानने चाहते थे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है? तो आपको बता दें कि इसके पीछे की असली वजह सामने आ गई है।

दरअसल, शुभमन गिल को हाल ही में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी द्वारा ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है। ये सोने का सिक्का उन्हें आईसीसी द्वारा इसी उपलब्धि के लिए दिया गया है। इसी सिक्के को जर्सी के कॉलर पर लगाकर शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में मैदान पर उतरे थे। बता दें कि ये दूसरी बार है जब ICC ने गिल को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है।

Team India ने विश्व कप 2023 में दर्ज की लगातार चौथी जीत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम इस साल विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। न्यूजीलैंड और टीम इंडिया इस साल ऐसी 2 ही टीमें हैं, जिन्होंने अबतक खेले गए चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने इस दौरान अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश को धूल चटाकर ये उपलब्धि हासिल की है। वहीं अब भारत को अपना अगला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ ही खेलना है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On