IND vs ENG: टीम इंडिया ने लखनऊ में लगाया जीत का छक्का, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रनों से दी शिकस्त

Ankit Singh
Published On:
IND vs ENG

बीते दिन रविवार यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के Ekana Cricket Stadium में Team India और England के बीच World Cup 2023 का 29वां मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन को 100 रनों से मात देकर इस टूर्नामेेंट की लगातार छठी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ टीम इंडिया एक बार फिर प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है।

Team India ने इंग्लैंड को दिया था 230 रनों का लक्ष्य

आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके तहत भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने आई, लेकिन कप्तान Rohit Sharma को छोड़ कई भी दिग्गज बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। इस दौरान Virat Kohli भी 9 गेंद में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि रोहित शर्मा ने अकेले ही 101 गेंदों में 10 चौके-3 छक्कों की बदौलत 87 रनों की पारी खेली। वहीं उनके अलावा KL Rahul ने 58 गेंदों पर 39 जबकि Suryakumar Yadav ने 47 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। इस दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी उतनी सफल नहीं रही, लेकिन इसके बावजूद भी रोहित सेना ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना दिए।

एक बार फिर फ्लॉप रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी

बता दें कि इस मैच में भले ही इंग्लिश गेंदबाजों ने अच्छा खासा प्रदर्शन किया हो, लेकिन बल्लेबाजों ने एक बार फिर इंग्लैंड को निराश कर दिया। 230 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के स्कोर को भी पार नहीं कर सका, लिहाजा नतीजा ये रहा कि पूरी इंग्लिश टीम 34.5 ओवर में महज 129 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। ऐसे में भारतीय टीम ने इस मैच को 100 रनों से जीत लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On