World Cup 2023 से पहले सभी टीमें वॉर्म अप मैचों के जरिए अपनी ताकत परखने में लगी हुई हैं। ऐसे में Team India भी वॉर्म अप मैचों के जरिए अपने सभी खिलाड़ियों की ताकत को परखने के इरादे से मैदान पर उतर रही थी। हालांकि दुर्भाग्यवश भारतीय टीम की सोच और उम्मीदों पर मौसम ने पानी फेर दिया। खास बात तो यह है कि विश्व कप से पहले भारतीय टीम 1 गेंद भी नहीं खेल पाई।
Both of India's World Cup warm-up matches have been abandoned without a ball bowled ☔️ #CWC23 pic.twitter.com/1v5iYLryZj
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 3, 2023
बारिश के कारण रद्द हुआ IND vs NED मैच
दरअसल, आज मंगलवार यानी 3 अक्टूबर को Team India और Netherlands की भिड़ंत तिरुवनंतपूरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होनी थी। हालांकि सुबह से ही यहां बारिश ने कुछ और ही सोच रखा था। तेज बारिश के कारण दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाला मैच शुरू भी नहीं हो सका और टॉस में देरी की गई।
इसके बाद बीच में बारिश रुकी और ग्राउंडमैन ने पूरी मेहनत कर ग्राउंड को जैसे-तैसे सुखाया और फिर से खेलने लायक बनाया। तभी एक बार फिर तेज बारिश और तूफान ने दस्तक दे दी। ऐसे में मौसम के मिजाज को देखते हुए और लंबा इंतजार करने का फायदा नहीं था, लिहाजा, अंपायर ने इस मैच को रद्द करने की घोषणा कर दी।
UPDATE: The warm-up match between India & Netherlands is abandoned due to persistent rain. #TeamIndia | #CWC23 https://t.co/rbLo0WHrVJ pic.twitter.com/0y4Ey1Dvye
— BCCI (@BCCI) October 3, 2023
अब विश्व कप के मुख्य मैचों में मिलेगा दोनों टीमों के खेलने का मौका
आपको बता दें कि तिरुवनंतपुरम में एक बार फिर मौसम ने क्रिकेट पर जीत हासिल कर ली है। लगातार बारिश के कारण आज India और Netherlands के बीच खेला जाने वाला वॉर्म अप मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। गौरतलब है कि भारत के दोनों ही वॉर्म अप मैच खराब मौसम का शिकार हो गए हैं।
ऐसे में अब भारतीय टीम सीधे चेन्नई जाएगी, जहां Rohit Sharma की पलटन 8 अक्टूबर को अपने शुरुआती विश्व कप मुकाबले में Australia से भिड़ेंगे। वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड भी अब अपना ध्यान पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुख्य मैच पर केंद्रित करेगा, जो 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना है।