भारत में 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले World Cup 2023 की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच सभी टीमें भी इस मेगाटूर्नामेंट के लिए भारत पहुंच चुकी हैं और असली भिड़ंत से पहले वॉर्म अप मैचों में अपनी ताकत को और भी उभारने पर जोर डाल रही हैं। Team India का पहला वॉर्म अप मुकाबला वैसे तो 30 सितंबर को गुवाहाटी में खेला जाना था, लेकिन बारिश ने इस मैच को धो दिया।
IND vs NED वॉर्म अप मैच को लेकर फैंस की बढ़ी चिंता
हालांकि अब आज मंगलवार यानी 3 अक्टूबर को भारत अपना दूसरा वॉर्म अप मैच Netherlands के साथ खेलने वाली है। हालांकि फैंस को इस मैच को लेकर काफी चिंता है, क्योंकि ये मुकाबला एक बार फिर तिरूवनंतपूरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।
इस ग्राउंड पर खेले गए अबतक सभी वॉर्म अप मुकाबलों में बारिश ने खलल डाली ही है। ऐसे में फैंस को चिंता सता रही है कि कहीं दूसरा मैच भी बारिश के कारण रद्द न हो जाए। तो आइए जान लेतें हैं कि आखिर मौसम की रिपोर्ट क्या कहती है –
मौसम विभाग ने फैंस को दिया झटका
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने India और Netherlands के बीच होने वाले मुकाबले से पहले ही फैंस को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार फैंस की चिंता आज के मैच में सच साबित हो सकती है। दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। यहां कल एक दो बार बारिश मैच में बाधा डाल सकती है, फिर तूफान भी आ सकता है।
रद्द हो सकता है IND vs NED मैच
आपको बता दें कि IMD की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को तिरुवनंतपूरम में 96 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 46 प्रतिशत तूफान की भी संभावना जताई है, जिसने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
गौरतलब है कि विश्व कप 2023 से पहले ही 3 वॉर्म अप मैच बारिश के कारण प्रभावित हो चुके हैं। ऐसे में मौसम विभाग की रिपोर्ट ने साफ जाहिर कर दिया है कि भारत और नीदरलैंड के बीच होने वाला ये मैच भी रद्द हो सकता है।