IND vs NZ: विश्व कप के रोमांच के बीच एक मचा नया बवाल, विदेशी क्रिकेटरों और मीडिया ने अब वानखेड़े की पिच पर खड़े किए सवाल

Ankit Singh
Published On:
IND vs NZ

बुधवार 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड़ के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 70 रनों से कीवी टीम को हरा दिया और World Cup 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। हालांकि भारत की ये जीत कई विदेशी क्रिकेटरों और मीडिया को रास नहीं आ रही है, क्योंकि इस महामुकाबले के साथ ही एक नया विवाद शुरू हो गया है।

दरअसल, वो विवाद है वानखेड़े स्टेडियम की पिच को लेकर। दरअसल, डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला जिस पिच पर होना था, वहां नहीं हो रहा है। इसके साथ ही विदेशी मीडिया ICC पर ये आरोप लगा रही है कि भारत को इस मैदान से फायदा पहुंचाने के लिए दूसरे पिच पर मैच खिलवाया गया था।

वानखेड़े की पिच को लेकर शुरू हुआ विवाद

आपको बता दें कि डेली मेल की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आईसीसी पिच कंसलटेंट को बताया गया कि सेमीफाइनल मुकाबले के लिए जिस पिच का उपयोग किया जाना था, उसमें कुछ खराब के चलते दूसरी पिच पर मैच करवाया गया।

दूसरे पिच पर मैच कराने के लिए व्हाट्सएप टेक्स्ट भारतीय और आईसीसी को ऑफिशियल मैसेज भेजा गया था, जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबला पिच नंबर 7 की जगह पिच 6 पर करवाया जाएगा। अब इसी बात को लेकर विदेशी मीडिया का कहना है कि ऐसा जानबूझकर भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने के लिए करवाया गया है।

पिच 7 का अबतक टूर्नामेंट में नहीं हुआ है इस्तेमाल

आपको बता दें कि वानखेड़े की पिच नंबर 7 का इस पूरे टूर्नामेंट में एक बार भी इस्तेमाल नहीं किया गया है। उस पिच पर अबतक एक मैच भी नहीं खेला गया है। हालांकि IND vs NZ सेमीफाइनल मुकाबला जिस पिच पर हुआ, उसपर पहले से ही इस टूर्नामेंट के 2 मैच खेले जा चुके थे। बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी वानखेड़े की इस पिच पर सवाल खड़ा किया और इसका मजाक बनाया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On