IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, Hardik Pandya हुए टीम से बाहर!

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs NZ

World Cup 2023 में अबतक Team India का सफर बेहद ही शानदार चल रहा है। भारतीय टीम ने अबतक इस टूर्नामेंट में खेले गए 4 मैचों में लगातार 4 जीत हासिल की है। वहीं अब 22 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होना है। हालांकि इस मैच से पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, कीवी टीम के खिलाफ होने वाले इस महामुकाबले से पहले Hardik Pandya चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं।

oTkMjRJl

IND vs NZ मैच से बाहर हुए Hardik Pandya

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए पैर से गेंद रोकने की कोशिश में हार्दिक को चोट लग गई थी, जिसके बाद मेडिकल स्टाफ ने मैदान पर ही उनको थोड़ ट्रीटमेंट दिया लेकिन उससे बात नहीं बना पाई और उन्हें ओवर को बीच में छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वहीं अब खबर आ रही है कि हार्दिक की ये चोट गंभीर है और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे।

BCCI ने दिया हार्दिक का मेडिकल अपडेट

दरअसल, इस बात की जानकारी खुद BCCI ने साझा की है। बीसीसीआई ने हार्दिक के चोट की जानकारी देेते हुए बताया है कि, “टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं टखने में चोट लग गई। ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे। वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On