World Cup 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज बुधवार यानी 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के Wankhede Stadium में खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें मुंबई पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही शानदार होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।
लीग स्टेज में जहां भारतीय टीम ने 9 में से सभी 9 मुकाबले जीते हैं और 16 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, तो वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम ने 9 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। दोनों टीमें कल के इस मुकाबले को जीतकर फाइनल के लिए क्वालिफाई करना चाहेंगी। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा किसपर भारी रहा है –
IND vs NZ Head-To-Head: हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा रहा है भारी?
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 117 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत के हिस्से 59 जीत आई हैं, वहीं कीवी टीम ने भी 50 मैच जीते हैं। एक मैच टाई रहा है और सात मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। दोनों टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में एक दूसरे खिलाफ 10 मैच खेले हैं।
यहां पर न्यूजीलैंड टीम का पलरा ज्यादा भारी है, क्योंकि कीवी टीम ने 5 मुकाबले में टीम इंडिया को शिकस्त दी है तो वहीं भारतीय टीम ने 4 मैचो में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच रद्द हो गया है। इसके साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि आजतक जब भी भारत और कीवी टीम के बीच नॉकआउट मुकाबला खेला गया है। भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में ये देखना आज दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इसे आज बदल पाएगी या नहीं।
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड
केन विलियमसन (C), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।