IND vs NZ: कीवी बल्लेबाज ने धव्स्त किया अय्यर का रिकॉर्ड, जड़ दिया गगनचुंबी छक्का, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
IND vs NZ

वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को Team India और New Zealand के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने 70 रनों से न्यूजीलैंड को मात दे दिया। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कई रिकॉर्ड बने तो वहीं कई रिकॉर्ड टूटे भी, जिसमें से टूटने वाला एक रिकॉर्ड भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Shreyas Iyer का भी है।

दरअसल, कीवी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज Deryl Mitchell ने अय्यर के सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड धव्स्त कर दिया। इससे पहले इस विश्व में सबसे लंबा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम था। हालांकि अब डेरिल मिशेल ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Deryl Mitchell ने जड़ा 107 मीटर का छक्का

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में Ravindra Jadeja की गेंद पर डेरिल मिशेल ने 107 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा, जो हवा में उड़ता हुआ सीधे स्टेडियम के सबसे ऊपरी हिस्से पर जा लगा। इस छक्के का क्लास इतना शानदार था कि जीतनी देर गेंद हवा में रही, फैंस की नजरें गेंद से हट ना सकीं। ऐसे में विश्व कप में अब सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड डेरिल मिशेल ने अपने नाम दर्ज कर लिया है।

टीम इंडिया ने 70 रनों से न्यूजीलैंड को हराया

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए, जिसमें Virat Kohli और Shreyas Iyer का शतक और साथ ही Shubman Gill की 80 रनों की पारी शामिल थी। वहीं इस विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम पर अकेले ही Mohammed Shami कहर बनकर टूट पड़े और 7 विकेट हासिल करते हुए 70 रन पहले ही कीवी टीम को ऑलआउट कर दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On