World Cup 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल बुधवार यानी 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के Wankhede Stadium में खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें मुंबई पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही शानदार होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।
लीग स्टेज में जहां भारतीय टीम ने 9 में से सभी 9 मुकाबले जीते हैं और 16 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, तो वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम ने 9 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। दोनों टीमें कल के इस मुकाबले को जीतकर फाइनल के लिए क्वालिफाई करना चाहेंगी। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच किसके लिए फायदेमंद साबित होती है –
IND vs NZ Pitch Report: वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगा फायदा?
आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस पिच पर खूब रनों की बरसात होती है। हालांकि यहां गेंदबाज को काफी अच्छी उछाल मिलती है, जिससे उन्हें विकेट हासिल करने में भी फायदा प्राप्त होता है। इस पिच पर खेले गए विश्व कप के सभी मुकाबलों में स्कोर का आंकड़ा 300 के पार गया था। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि कल भी इस पिच पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड
केन विलियमसन (C), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।