IND vs NZ Playing 11: सेमीफाइनल के लिए रोहित सेना तैयार, कीवी टीम बदल सकती है रणनीति, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs NZ Playing 11

World Cup 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज बुधवार यानी 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के Wankhede Stadium में खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें मुंबई पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही शानदार होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।

लीग स्टेज में जहां भारतीय टीम ने 9 में से सभी 9 मुकाबले जीते हैं और 16 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, तो वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम ने 9 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। दोनों टीमें कल के इस मुकाबले को जीतकर फाइनल के लिए क्वालिफाई करना चाहेंगी। 

बता देंं कि चार साल पहले कीवी टीम ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर उनका सपना तोड़ दिया था। ऐसे में आज भारतीय टीम के पास अपनी हार का बदला लेने का सुनहरा अवसर है। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती हैं –

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए Team India पूरी तरह तैयार

गौरतलब है कि भारतीय टीम विश्व कप 2023 के लीग स्टेज की सबसे ताकतवर टीम रही है। अपनी मौजूदा प्लेइंग 11 के साथ ही भारती टीम की ताकत सबसे टॉप पर है। ऐसे में काफी मुश्किल है कि आज टीम इंडिया अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करे।

रोहित और गिल की ओपनिंग जोड़ी कमाल कर रही है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले विराट इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और 2 शतक भी जड़ चुके हैं। वहीं चौथे नंबर पर खेलते हुए श्रेयस अय्यर की शुरूआत तो सही नहीं रही थी, लेकिन अब उन्होंने शानदार वापसी की है और इस टूर्नामेंट में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वहीं पांचवें नंबर पर के एल राहुल परफेक्ट मिडिल ऑर्डर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। इसके अलावा छठे नंबर पर सूर्यकुमार और सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा शानदार अंदाज में मैच खत्म कर रहे हैं। 

वहीं गेंदबाजी क्रम की बात करें तो इस समय में भारतीय टीम के गेंदबाजों का ही सिक्का चल रहा है। रवींद्र जडेजा बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल कर रहे हैं और कुलदीप यादव बतौर स्टार स्पिनर मीडिल ओवरों में विकटों की लड़ी लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की सभी स्टार बल्लेबाजों के होश उड़ा रही है। ऐसे में भारत की टीम में कोई बदलाव होना बेहद मुश्किल है।

कावी टीम बदल सकती है इस मुकाबले के लिए अपनी रणनीति

कीवी टीम की बात करें अगर तो दमदार शुरुआत के लिए रचिन रवींद्र और डेवॉन कॉन्वे का ओपनिंग करना तय है। वहीं इसके बाद तीसरे नंबर पर पारी को सही रफ्तार पकड़ाने के लिए कप्तान विलियम्सन की जगह भी पूरी तरह तय है। इसके बाद चौथे नंबर पर डेरिल मिचेल और पांचवें नंबर पर लाथम मिडिल ऑर्डर की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से परफेक्ट हैं। वहीं इसके बाद सेंटनर बल्लेबाजी क्रम को भी अच्छा सपोर्ट देने में सक्षम हैं।

इसके अलावा गेंदबाजी क्रम की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन और साउदी का खेलना तय है। वहीं सैंटनर एक छोर से स्टार स्पिनर के रोल में परफेक्ट रहे हैं। हालांकि इस मैच में मार्क चैपमैन की जगह जेम्स नीशम या ईश सोढ़ी को मौका दिया जा सकता है। गौरतलब है कि नीशम एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वो विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी में भी बढ़िया सपोर्ट देते हैं।

वहीं, दूसरी तरफ ईश सोढ़ी की स्पिन गेंदबाजी पर जरा भी शक नहीं किया जा सकता हैं और साथ ही भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अगर कीवी टीम पहले गेंदबाजी करती है तो सोढ़ी को मौका दिया जा सकता है। वहीं, बाद में गेंदबाजी करने पर नीशम खेल सकते हैं। 

IND vs NZ Semi Final 1 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

IND vs NZ Semi Final 1 के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On