Team India ने विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर फाइनल की टिकट हासिल कर लिया है। भारतीय टीम इसके साथ चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है। बीते मैच में वैसे तो बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने शानदार खेल प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद भी गेंदबाजी में Mohammed Shami अकेले ही सबपर हावी रहे।
शमी ने कीवी टीम के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। इसके साथ ही शमी ने विश्व कप में इतिहास रच दिया है। दरअसल, वो विश्व कप के इतिहास में मैच और गेंद दोनों के हिसाब से सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही शमी इस टूर्नामेंट के टॉप विकेटटेकर गेंदबाज भी बन गए हैं।
5️⃣0️⃣ CWC Wickets & counting ⚡⚡
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
Spectacular Shami 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/yh8963Yhn3…#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/EU1YJ61L7a
Mohammed Shami ने विश्व कप में रचा इतिहास
आपको बता दें कि इस मैच में मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट झटक लिए। खास बात ये रही कि शमी ने इस मैच में कीवी टीम के सभी स्टार बल्लेबाजों को अकेले अपने ही दम पर रवाना कर दिया और अपनी टीम के लिए जीत का तोहफा ले आए। इसके साथ ही शमी वनडे विश्व कप में दुनियाभर में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
Running out of words to describe Mohammed Shami's record at the World Cup 🤯 #CWC23 pic.twitter.com/DrcQmxFqod
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 16, 2023
खास बात तो यह है कि उन्होंने सबसे कम मैच और सबसे कम गेंद दोनों के लिहाज से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में पहले टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज Mitchell Starc का नाम था, लेकिन अब शमी ने उन्हें पछाड़ते हुए विश्व कप में इतिहास रच दिया है। शमी ने अपने नाम विश्व कप में कुल 54 विकेट हासिल कर लिए हैं और ये आंकड़ा 19 नवंबर को और भी बढ़ सकता है।
मैच के हिसाब से विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने गेंदबाज
- 17 मैच- मोहम्मद शमी
- 19 मैच- मिचेल स्टार्क
- 25 मैच- लसिथ मलिंगा
- 28 मैच- ट्रेंट बोल्ट
गेंद के हिसाब से विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने गेंदबाज
- 795 गेंद- मोहम्मद शमी
- 941 गेंद- मिचेल स्टार्क
- 1187 गेंद- लसिथ मलिंगा
- 1540 गेंद- ग्लेन मैकग्रा
- 1543 गेंद- ट्रेंट बोल्ट