IND vs NZ: कीवी टीम से सेमीफाइनल की भिड़ंत के लिए टीम इंडिया पहुंची मुंबई, पत्नियों और गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए खिलाड़ी

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs NZ

Team India का सफर विश्व कप 2023 में बेहद ही शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में भारतीय टीम अजेय रही है और सभी 9 मुकाबलों में जीत के साथ 18 अंक के साथ टॉप पर विराजमान है। वहीं अब टॉप 4 टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसमें सबसे पहली भिड़ंत भारत और न्यूजीलैंड की है।

ये मुकाबला मुंबई के Wankhede Stadium में 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। ऐसे में इस भिडंत के लिए भारतीय टीम मुंबई पहुंच चुकी है जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma अपनी पत्नी Ritika Sajdeh के साथ नजर आए और साथ ही टीम के बाकी खिलाड़ी भी अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड के साथ दिखाई दिए।

लीग स्टेज में दोनों टीमों के रहा है शानदार प्रदर्शन

आपको बता देें कि 15 नवंबर को वानखेड़े में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम मुंबई एयरपोर्ट पर उतर चुकी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही शानदार होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें लीग स्टेज में शानदार फॉर्म में नजर आई हैं। जहां भारतीय टीम ने एक तरफ लीग स्टेज के 9 में से पूरे 9 मुकाबले जीत रखे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर है।

यहां देखें सेमीफाइनल का शेड्यूल –

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On