IND vs NZ Toss Update: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, आज किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs NZ Toss Update

World Cup 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज बुधवार यानी 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के Wankhede Stadium में खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें मुंबई पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही शानदार होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।

लीग स्टेज में जहां भारतीय टीम ने 9 में से सभी 9 मुकाबले जीते हैं और 16 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, तो वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम ने 9 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। दोनों टीमें कल के इस मुकाबले को जीतकर फाइनल के लिए क्वालिफाई करना चाहेंगी। इस बीच इस मैच का टॉस भी हो चुका है, जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

मुंबई में होगी रनों की बरसात

आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस पिच पर खूब रनों की बरसात होती है। हालांकि यहां गेंदबाज को काफी अच्छी उछाल मिलती है, जिससे उन्हें विकेट हासिल करने में भी फायदा प्राप्त होता है। इस पिच पर खेले गए विश्व कप के सभी मुकाबलों में स्कोर का आंकड़ा 300 के पार गया था। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि कल भी इस पिच पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

मौसम बिगाड़ सकती है मैच का मजा!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले फैंस की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को मुंबई में 25 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। वहीं पूरे मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की भी संभावना है।

IND vs NZ Semi Final 1 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

IND vs NZ Semi Final 1 के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On