IND vs PAK: रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बार फिर दी पाकिस्तान को शिकस्त, 6 रनों से दर्ज की शानदार जीत

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs PAK

T20 World Cup 2024 में बीती रात यानी 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 6 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम 20 ओवर में महज 119 रन ही बना सकी थी, लेकिन अंत में अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को महज 113 रनों पर ही रोक दिया और इस स्कोर को डिफेंड करते हुए कमाल की जीत दर्ज की।

119 रन ही बना सकी थी Team India

आपको बता दें कि भारतीय टीम को इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों ने फैंस को काफी निराश किया। भारतीय टीम की तरफ से ना तो Virat Kohli अपना कमाल दिखा सकें, ना Rohit Sharma और ना ही सूर्याकुमार। हालांकि Rishabh Pant इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 31 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा Axar Patel ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाए, तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा का योगदान महज 13 रनों का रहा। इन तीनों के अलावा भारतीय टीम का कोई बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ां भी पार नहीं कर सका। हालांकि पंत की दमदार पारी के बदौलत टीम इंडिया 19 ओवर में 119 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई।

6 रनों से हारी पाकिस्तान

120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही। हालांकि कप्तान बाबर आजम 13 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। इसके बाद Usman Khan और Fakhar Zaman भी 13-13 बनाकर पवेरलियन लौट गए। हालांकि मोहम्मद रिजवान टिके रहे और भारतीय गेंदबाजों के दबाव में वो 44 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद Imad Wasim ने 15 रनों की पारी से शानदार योगदान देने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भारतीय गेंदबाज पाक बल्लेबाजों पर कुछ ज्यादा भारी पड़े। ऐसे में पाक टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 113 रन ही बना सकी। इस दौरान भारत की तरफ से Jasprit Bumrah ने 3, Hardik Pandya ने 2 और Arshdeep Singh और Axar Patel ने 1-1 विकेट हासिल किए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On