IND vs PAK: पुलिस वैन में सवार होकर स्टेडियम पहुंचे ‘खान चाचा’, सिग्नेचर डायलॉग मारने के चक्कर में भारतीय फैंस ने कर दी किरकिरी

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs PAK

आज शनिवार यानी 14 अक्टूबर को आज शनिवाय यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में भारत और पाकिस्तान के बीच World Cup 2023 का 12वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच को लाइव देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी है। साथ ही क्रिकेट और सिनेमा जगत के कई दिग्गज सितारें भी इस महा मुकाबले के लाइव एक्शन का आनंद लेने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं।

इस बीच इस मैच का मजा लेने पाकिस्तान के सुपरफैन खान चाचा भी स्टेडियम पहुंचे, लेकिन अलग ही अंदाज में। दरअसल, खान चाचा पुलिस वैन में बैठकर स्टेडियम पहुंचे। वहीं इस दौरान स्टेडियम के बाहर उन्होंने जैसे ही अपना सिग्नेचर डायलॉग जीतेगा भाई जीतेगा बोला…. भारतीय फैंस ने उनकी किरकिरी कर दी।

पुलिस वैन में स्टेडियम पहुंचे ‘खान चाचा’

आपको बता दें कि IND vs PAK मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगभग सवा लाख फैंस मौजूद हुए। ऐसे में पाकिस्तान के गिने-चुने फैंस को एंट्री करने में दिक्कत हुई। ऐसे में इस दौरान स्टेडियम में एंट्री ना मिल पाने वाले पाकिस्तानी फैंस की लिस्ट में शिकागो से आए बशीर चाचा यानी खान चाचा भी थे।

उन्हें भी स्टेडियम में भीड़ के कारण एंट्री नहीं मिली, इसलिए खान चाचा को पुलिस की वैन से एंट्री करने में मदद की गई। इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें खान चाचा को पुलिस वैन में बैठे देखा जा सकता है।

भारतीय फैंस ने कर दी ‘बशीर चाचा’ की किरकिरी

वहीं खान चाचा से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय फैंस द्वारा उनकी खिल्ली उड़ते देखा जा सकता है। दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खान चाचा पुलिस वैन से उतरकर पाकिस्तान का झंड़ा लहराते हुए नारा लगाते हैं, जीतेगा भाई जीतेगा। गौरतलब है कि ये उनका सिग्नेचर डायलॉग है।

ऐसे में जैसे ही वो जीतेगा भाई जीतेगा…कहते हैं, तभी उनके सामने स्टेडियम एंट्री की कतार में खड़े भारतीय फैंस उनके कुछ बोलने से पहले एक सुर में चिल्लाते हैं इंडिया जीतेगा। भारतीय फैंस की तरफ से ये सुनकर उनकी किरकिरी हो जाती है और वो अपना सिर खुजाने लगते हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On