IND vs PAK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमेशा रहा है टीम इंडिया का दबदबा, आंकड़े देख छूटेंगे बाबर सेना के पसीने

Ankit Singh
Published On:
IND vs PAK

आज शनिवार यानी 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस महामुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं और मैच की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

हालांकि Pakistan को इस मैदान पर भारतीय टीम से बचकर रहना पड़ेगा, क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम साल 2011 से अबतक एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में जाहिर सी बात है ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए जरा भी आसान नहीं होने वाला है।

Narendra Modi Stadium में एक भी वनडे मैच नहीं हारी है Team India

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अबतक 4 वनडे मैच खेले है और यहां खेले गए सभी मैचों में ही भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन 4 वनडे मुकाबलों में से भारतीय टीम अबतक एक भी मुकाबला हारी नहीं है।

इस मैदान पर टीम इंडिया ने 3 वनडे मुकाबलों में वेस्टइंडीज को जबकि 1 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर ये मुकाम हासिल किया है। ऐसें में इस ग्राउंड पर भारत से टक्कर पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल चुनौती साबित होने वाली है।

World Cup में भी अबतक पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा है भारत

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम ही नहीं बल्कि विश्व कप का इतिहास भी उठाकर देखा जाए तो भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अबतक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। दरअसल, वनडे विश्व कप में अबतक भारतीय टीम और पाकिस्तान का सामना कुल 7 बार हुआ है, जिसमें से सातों बार ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की है। ऐसे में इस मैच में जीतकर भारत 8वीं बार पाकिस्तान को धूल चटाने की कोशिश करेगी।

IND vs PAK मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (C), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

IND vs PAK मैच में पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On