IND vs SA: कल से शुरू होगी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मुकाबला

Ankit Singh
Published On:
IND vs SA

Team India फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां कल यानी रविवार 10 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है। कल इस सीरीज का पहला टी20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के डरबन में खेला जाएगा, जिसे लेकर दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ये सीरीज आगामी साल में होने वाले T20 World Cup 2024 के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। ऐसे में फैंस की नजरें भी इस सीरीज पर खास तौर पर टिकी रहने वाली हैं। तो ऐसे में आइए जान लेते हैं कि फैंस घर बैठे इस सीरीज का आनंद कैसे ले सकते है?

Jio Cinema पर प्रसारित नहीं होगा IND vs SA टी20 सीरीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के मुकाबले जियो सिनेमा पर प्रसारित नहीं होंगे। ऐसे में फैंस को इन सभी मुकाबलों का आनंद लेने के लिए Disney+Hotstar का रुख करना पड़ेगा। सिर्फ इतना ही नहीं गौर करने वाली बात यह है कि यहां पर भी ये मुकाबले फ्री में नहीं बल्कि पैसे लगाकर देखने पड़ेगे। दरअसल, इन मुकाबलों को देखने के लिए फैंस को डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्सन लेना होगा।

IND vs SA टी20 सीरीज का शेड्यूल –

  • पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन), रात 9.30 बजे IST
  • दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा), रात 9.30 बजे IST
  • तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग), रात 9.30 बजे IST

अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारत की स्कवॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की स्कवॉड

एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, जेराल्ड कोएट्जे, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On