World Cup 2023 के 37वें मुकाबले में कल रविवार यानी 5 नवंबर को Team India की टक्कर South Africa से होने वाली है। ये मैच कोलकाता के Eden Gardens में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच की लडा़ई बेहद ही रोमांचक होने वाली है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में अबतक साउथ अफ्रीका और भारत दोनों ही टॉप की 2 टीमें रही हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच की ये टक्कर सांसे रोक देने वाली होने वाली है।
इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अबतक 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से जहां टीम इंडिया सभी 7 मुकबाले जीतकर अबतक अजेय रही है, तो वहीं साउथ अफ्रीका ने भी 7 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में ये दोनों टीमें फिलहाल प्वाइंट टेबल में क्रमश: नंबर 1 और नंबर 2 पर हैं, तो जाहिर है दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपने जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि ईडेन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों की चलती है या गेंदबाज बाजी मारते हैं –
IND vs SA Pitch Report: ईडेन गार्डन्स की पिच पर किसका होगा बोलबाला?
आपको बता दें कि ईडेन गार्डन्स की पिच को क्रिकेट खेलने के लिए परफेक्ट पिच माना जाता है, क्योंकि इस पिच पर शुरुआत में तो तेज गेंदबाजों का बोलबाता होता है और बल्लेबाजों को उनकी गेंद का सामना करने में आफत आती है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है और गेंद पुरानी होती है। पिच का मिजाज बदल जाता है और बल्लेबाजों की चांदी हो जाती है।
इस पिच पर बल्लेबाज रन भी बरसाते हैं और दूसरी तरफ गेंदबाज भी विकटों की लड़ी लगाते हैं। इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर 404 रनों का रहा है, जबकि न्यूनतम स्कोर 63 रनों का रहा है। ऐसे में ईडेन गार्डन्स की पिच पर दोनों ही टीमों को संभल कर और रणनीति के साथ खेलना होगा।
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (C), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।