Team India साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वहां पहुंच चुकी है, जो 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ शुरू होने वाला है। इस दौरे पर ब्लू टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट खेलना है, जिसके लिए 3 अलग-अलग स्कवॉड और 3 अलग-अलग कप्तानों का चयन किया गया है। इस दौरे पर के लिए युवा खिलाड़ियों से लेकर दिग्गजों को भी टीम में मौका दिया है।
बता देंं कि ये सीरीज अगले साल जून के महीने में होने वाले मेगाटूर्नामेंट T20 World Cup 2024 के मद्देनजर भी काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरे के दौरान चयनकर्ताओं को ब्लू टीम की कमजोरियों और ताकतों का एक अंदाज मिल जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका पहुंचते ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों का जोरदार तरीके से स्वागत हुआ। यहां तक कि मौसम ने भी ब्लू टीम के आने पर उनका भव्य स्वागत किया।
South Africa bound ✈️🇿🇦#TeamIndia are here 👌👌#SAvIND pic.twitter.com/V2ES96GDw8
— BCCI (@BCCI) December 7, 2023
BCCI ने शेयर किया वीडियो
BCCI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ी प्लेन से लेकर एयरपोर्ट पर उतरने तक काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। सभी के चेहरों पर आने वाले मिशन के लिए उत्सुकता देखी जा सकती है।
इस दौरान एरयपोर्ट पर ब्लू टीम के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत भी किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि उनके वहां पहुंचते ही पता लगता है कि बाहर बारिश हो रही है। ऐसे में खिलाड़ियों को बस तक पहुंचने के लिए अपना सामना सिर पर रखकर भी भागते हुए देखा जा सकता है।
10 दिसंबर से होगी साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के मिशन की शुरुआत Suryakumar Yadav की अगुवाई में 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ शुरू होनी है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे, जो 14 दिसंबर तक चलेगा।
वहीं इसके बाद KL Rahul की अगुवाई वाली टीम 17 से 21 दिसंबर के बीच 3 वनडे मैचों का मुकाबला खेलेगी। इसके अलावा अंत में Rohit Sharma की अगुवाई में 26-30 दिसंबर तक पहला टेस्ट, जबकि 3 से 7 जनवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।