Team India को 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है, जिसके लिए BCCI ने भारतीय स्कवॉड का ऐलान भी कर दिया है। ब्लू टीम जल्द ही इस दौरे के लिए अफ्रीका रवाना होगी। हालांकि इस अहम दौरे से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कहा जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम का एक विस्फोटक बल्लेबाज जल्द ही संन्यास लेने वाला है।
इस खबर से आश्चर्य इसलिए हो रहा है, क्योंकि हाल ही में खेले गए वनडे विश्व कप में इस दिग्गज बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। ऐसे में ऐलान के सामने आते ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच खलबली मच गई है। खास बात तो यह है कि इस बात की घोषणा दक्षिण अफ्रीका के कोच ने खुद की है। ऐसे में अगर ये खबर सच साबित होती है, तो यह साउथ अफ्रीकी फैंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।
South Africa unveiled the squad for their first #WTC25 assignment, a two-match home Test series against India.#SAvIND | More 👉 https://t.co/AJeXQg0nOS pic.twitter.com/7tkuuCm4hU
— ICC (@ICC) December 4, 2023
दक्षिण अफ्रीकी कोच के खुलासे से फैंस की बढ़ी चिंता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। विश्व कप 2023 के दौरान पूरे टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। टीम के बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक बेहद खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे थे। ऐसे में अब भारत के खिलाफ होने वाली ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होने वाली है।
साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर भी ये सीरीज दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए बेहद अहम होने वाली है। ऐसे में अफ्रीकी कोच के एक खुलासे ने फैंस को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, साउथ अफ्रीकी कोच ने कहा है कि Quinton De Kock अब टी20 क्रिकेट से भी संन्यास लेना चाह रहे हैं।
De Kock के टी20 विश्व कप खेलने पर लगी आशंका!
बता दें कि अफ्रीकी कोच के इस ऐलान के बाद अब ये भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि डी कॉक टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहेंगे भी या नहीं। दरअसल, इसको लेकर अफ्रीकी कोच ने कहा है कि उन्होंने डिकॉक को मनाने की कोशिश की है कि अभी संन्यास नहीं ले। हालांकि डी कॉक की तरफ से अभी कोई साफ जवाब मिला नहीं है।
बता दें कि अगर डी कॉक टी20 विश्व कप से पहले संन्यास लेते हैं, तो ये अफ्रीकी टीम के लिए काफी बड़ा झटका साबित होगी, क्योंकि डी कॉक फिलहाल बेहद खतरनाक फॉर्म में हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान 10 मैचों में कुल 594 रन बनाए थे और वो टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खालड़ी रहे थे।