World Cup 2023 के 37वें मुकाबले में आज रविवार यानी 5 नवंबर को Team India की टक्कर South Africa से होने वाली है। ये मैच कोलकाता के Eden Gardens में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच की लडा़ई बेहद ही रोमांचक होने वाली है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में अबतक साउथ अफ्रीका और भारत दोनों ही टॉप की 2 टीमें रही हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच की ये टक्कर सांसे रोक देने वाली होने वाली है।
इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अबतक 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से जहां टीम इंडिया सभी 7 मुकबाले जीतकर अबतक अजेय रही है, तो वहीं साउथ अफ्रीका ने भी 7 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में ये दोनों टीमें फिलहाल प्वाइंट टेबल में क्रमश: नंबर 1 और नंबर 2 पर हैं, तो जाहिर है दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपने जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी। इस बीच कोलकाता में इस मैच का टॉस भी हो चुका है, जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
ईडेन गार्डन्स की पिच पर किसका होगा बोलबाला?
आपको बता दें कि ईडेन गार्डन्स की पिच को क्रिकेट खेलने के लिए परफेक्ट पिच माना जाता है, क्योंकि इस पिच पर शुरुआत में तो तेज गेंदबाजों का बोलबाता होता है और बल्लेबाजों को उनकी गेंद का सामना करने में आफत आती है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है और गेंद पुरानी होती है। पिच का मिजाज बदल जाता है और बल्लेबाजों की चांदी हो जाती है।
आज साफ रहने वाला है कोलकाता का मौसम
आपको बता दें कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को कोलकाता का मौसम साफ रहने वाला है। कोलकाता में बारिश के आसार नहीं है और धूप खिली रहेगी। वहीं रविवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस होगी, इसके अलावा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2023 की 2 सबसे सफल टीमें रही हैं। जहां भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में नंबर 1 की टीम है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका नंबर 2 पर है। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कोलकाता में कांटें की टक्कर होने वाली है। खास बात यह है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। ऐसे में आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
IND vs SA मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
IND vs SA मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोइत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।