IND vs SL: कोहली और गिल के बाद श्रेयस ने भी मुंबई में जमाया रंग, टीम इंडिया ने श्रीलंका का सामने रखा 358 रनों का लक्ष्य

Ankit Singh
Published On:
IND vs SL

विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी मेंं धमाल करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 358 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया है।

इस दौरान Team India की तरफ से पहले Virat Kohli और Shubman Gill ने मिलकर 189 रनों की साझेदारी कर दी। वहीं इसके बाद Shreyas Iyer ने रही सही कसर पूरी करते हुए तूफानी अंदाज में 82 रन बना दिए। ऐसे में श्रीलंका को अब 50 ओवर में इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का सामना करना होगा।

गिल, विराट और अय्यर ने किया मुंबई की पिच पर की रनों की बारिश

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान भारतीय टीम की तिकड़ी ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम को एक विशालकाय लक्ष्य पर पहुंचा दिया। बता दें कि इस दौरान जहां Shubman Gill ने 92 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली, तो वहीं Virat Kohli ने 94 गेंदों पर 11 चौकों की बदौलत 88 रन बनाए।

इसके अलावा Shreyas Iyer ने 56 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के लगाकर 82 रन बना दिए। इन तीनों ने इस दौरान श्रीलंकाई गेंदबाजों के पसीने निकालने में कोई कमी नहीं छोड़ी। वहीं अंत में Ravindra Jadeja ने भी 24 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्के की बदौलत 35 रनों की पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रनों तक पहुंचा दिया।

Rohit Sharma और Suryakumar Yadav रहे फ्लॉप

बता दें कि इस मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma मैच की दूसरी गेंद पर ही क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान रोहित ने 1 चौका जरुर लगाया। वहीं टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज Suryakumar Yadav भी इस मैच में कुछ कमाल नहीं बिखेर पाए और 9 गेंद में महज 12 रन बनाकर आउट होकर चले गए।

इस दौरान गौर करने वाली बात ये रही कि रोहित शर्मा, विराट, गिल, सूर्या और श्रेयस अय्यर उन पांचों दिग्गज खिलाड़ियों के विकेट एक ही श्रीलंकाई युवा गेंदबाज Dishan Madhushanka ने गिराए। इस मैच के दौरान पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक मदुशांका भारतीय टीम पर अकेले ही भारी पड़े और अपने 10 ओवर के स्पेल में 80 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On