कल गुरुवार यानी 2 नवंबर को Team India और Sri Lanka के बीच World Cup 2023 का 33वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला मुंबई के Wankhede Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर जहां श्रीलंका अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी, तो वहीं भारतीय टीम अपने जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अबतक 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने सभी 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि श्रीलंका को महज 2 में जीत जबकि 4 में हार मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगी। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाजों की चलती है या गेंदबाज जलवा बिखेरते हैं –
IND vs SL Pitch Report: बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है वानखेड़े की पिच
आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस पिच पर खूब रनों की बरसात होती है। हालांकि यहां गेंदबाज को काफी अच्छी उछाल मिलती है, जिससे उन्हें विकेट हासिल करने में भी फायदा प्राप्त होता है। इस पिच पर खेले गए विश्व कप के 2 मुकाबलों में स्कोर का आंकड़ा 350 के पार गया था। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि कल भी इस पिच पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए Sri Lanka की स्क्वाड
दासुन शनाका (C), कुसल मेंडिस (VC), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा।