IND vs SL Playing 11: श्रेयस होंगे बाहर, किशन की होगी एंट्री! मुंबई में श्रीलंका टीम में क्या होंगे बदलाव, जानें संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs SL Playing 11

World Cup 2023 का 33वां मुकाबला आज गुरुवार यानी 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के Wankhede Stadium में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर जहां श्रीलंका अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी, तो वहीं भारतीय टीम अपने जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अबतक 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने सभी 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि श्रीलंका को महज 2 में जीत जबकि 4 में हार मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगी। हालांकि इस मैच के दौरान कप्तान Rohit Sharma अपनी टीम में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –

Shreyas Iyer होंगे बाहर, Ishan Kishan की होगी टीम में एंट्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Shubman Gill और Shreyas Iyer अबतक एक भी बड़ा स्कोर कर नहीं पाए हैं। जहां गिल डेंगू से ग्रस्त होने के बाद अबतक महज 1 अर्धशतक लगा पाए हैं, तो वहीं अय्यर का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा अय्यर को आराम देकर टीम इंडिया के स्टार ओेपनर और तूफानी बल्लेबाज Ishan Kishan को टीम में जगह दे सकते हैं।

Hardik Pandya नहीं कर पाएंगे वापसी

बता दें कि इस मैच में भी टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान पांड्या को चोट लगी थी, जिसके बाद से ही उनका उपचार चल रहा है, लेकिन अबतक वो अपनी चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए हैं। इस दौरान टीम में Suryakumar Yadav को मौका जरुर दिया गया है, जिन्होंने 2 मैचों में 1 अर्धशतकीय पारी के साथ खुद को साबित किया है। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीम में हार्दिक की कमी अभी भी खल रही है।

आखिरी लीग मैच तक वापसी कर पाएंगे हार्दिक पांड्या

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या अपनी टखने की चोट से अभी भी वापसी नहीं कर पाए हैं। वह न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच मिस कर चुके हैं। वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी वो वापसी नहीं कर पाएंगे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उनके खेल पाने पर संदेह बना हुआ है। कहा जा रहा है कि हार्दिक आखिरी लीग मैच यानी नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में वापसी कर सकते हैं।

IND vs SL मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ईशान किशन, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

IND vs SL मैच के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (C/WK), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दुष्मंत चमीरा, दिलशान मदुशंका।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On