IND vs SL Toss Update: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, क्या टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत दर्ज कर पाएगी टीम इंडिया?

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs SL Toss Update

World Cup 2023 का 33वां मुकाबला आज गुरुवार यानी 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के Wankhede Stadium में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर जहां श्रीलंका अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी, तो वहीं भारतीय टीम अपने जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अबतक 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने सभी 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि श्रीलंका को महज 2 में जीत जबकि 4 में हार मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगी। इस बीच वानखेड़े में इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है वानखेड़े की पिच

आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस पिच पर खूब रनों की बरसात होती है। हालांकि यहां गेंदबाज को काफी अच्छी उछाल मिलती है, जिससे उन्हें विकेट हासिल करने में भी फायदा प्राप्त होता है। इस पिच पर खेले गए विश्व कप के 2 मुकाबलों में स्कोर का आंकड़ा 350 के पार गया था। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि आज भी इस पिच पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

मुंबई का प्रदुषण खिलाड़ियों के लिए बड़ी चिंता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को मुबंई में मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा तापमान 26 से 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हालांकि इस दौरान मुंबई में प्रदूषण का बढ़ता स्तर खिलाड़ियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मुंबई की वायु गुणवत्ता का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है। इसके मद्देनजर BCCI ने IND vs SL मैच के दौरान आतिशबाजी या लाईटिंग शो कैंसिल कर दिया है।

वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को करना पड़ता है संघर्ष

बता दें कि एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका पर भारतीय टीम हमेशा से हावी रही है, लेकिन इसके बावजूद भी वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को संघर्ष करते देखा गया है। वनडे विश्व कप में अबतक दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच जीत रखे हैं। ऐसे में आज मुंबई में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

IND vs SL मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ईशान किशन, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

IND vs SL मैच के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (C/WK), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दुष्मंत चमीरा, दिलशान मदुशंका।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On