World Cup 2023 में Team India का सफर अबतक बेहद ही शानदार चल रहा है। इस टूर्नामेंट में अबतक भारतीय टीम ने सभी 6 मैच जीत रखे हैं और फिलहाल प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli भी फिलहाल बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विश्व कप में अबतक कोहली ने कई बड़ी टीमों के खिलाफ भी खूब रनों की बारिश की है।
भले ही वो आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की उनका बल्ला खामोश हो गया है। आज गुरुवार को एक बार फिर विराट श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलने की ताक में हैं। वहीं इस दौरान विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है और इसके लिए उन्हें महज 34 रनों की दरकार है।
Virat Kohli तोड़ सकते हैं Sachin Tendulkar का एक और रिकॉर्ड
बता दें कि King Kohli के पास आज मुंबई में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। दरअसल, एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार एक हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 7 बार ये कारनामा अपने नाम किया है। वहीं विराट कोहली इस मामले में सचिन की बराबरी पर ही हैं।
उन्होंने भी एक कैलेंडर ईयर में सात बार एक हजार रन बना रखे हैं। ऐसे में एक बार फिर 8वीं बार ये कारनामा करने के लिए विराट कोहली को बस 34 रनों की जरुरत है। अगर विराट आज श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 34 रन बना लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। बता दें कि इस साल विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 966 रन बना चुकें हैं और 1000 रन पर पहुंचने के लिए उन्हें महज 34 रनों की दरकार है।
श्रीलंका के खिलाफ कोहली का बल्ला उगलता है आग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ किंग कोहली के बल्ले से खूब रनों की बारिश होते देखा गया है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले 7 मुकाबलों में से 5 में शतक जड़ा है। ऐसे मेें आज मुंबई में भी एक बार फिर विराट के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद सभी को है।