IND vs BAN: कोलंबो में आज होगी भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत, जानें क्या कहती है प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश के बीच Asia Cup 2023 के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला आज यानी 15 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। सुपर-4 में Team India पहले ही अपने 2 मुकाबले जीतकर फाइनल में एंट्री कर चुकी है, तो वहीं बीते दिन यानी 14 सितंबर को श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री माल ली है।

ऐसे में 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच अब फाइनल मैच खेला जाएगा। ऐसे में ये साफ है कि इस मैच में हार या जीत से दोनों ही टीमों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन फैंस टीम इंडिया को फाइनल से पहले एक बार फिर फॉर्म में देखना जरुर पसंद करेंगे।  

ये भी पढ़े: Virat Kohli: “इनके जैसा कोई नहीं”, जडेजा ने किया इशारा, Virat Kohli ने दिखाए डांस मूव्स, Watch Video!

IND vs BAN मैच में हार या जीत से नहीं पड़ेगा कोई असर

आपको बता दें कि जहां एक तरफ एशिया कप 2023 में अपने सभी मैच जीतकर भारतीय टीम पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई है। वहीं पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में ये साफ है कि बड़ी जीत दर्ज करने पर भी बांग्लादेश फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करेगा, जबकि हारने के बाद भी भारतीय टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़े: श्रीलंका में भी दिखा Virat Kohli का क्रेज, क्रिकेटर की फीमेल फैन ने दिया खास तोहफा, Watch Video!

कोलंबो, प्रेमदासा स्टेडियम पिच रिपोर्ट

गौरतलब है कि एशिया कप के सभी ज्यादातर मुकाबले श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले गए हैं। ऐसे में अबतक खेले गए मैचों को देखकर ये साफ है कि इस पिच पर रनों की बारिश भी होती है और गेंदबाजों को भी भरपूर सपोर्ट मिलता है। हालांकि प्रेमदासा की पिच स्पिन गेंदबाजी को बेहतर फायदा देती है।

ऐसे में आज के मैच में भी Kuldeep Yadav और Ravindra Jadeja पर सबकी नजरें टिकी होंगी। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि लगातार हो रही बारिश को कारण ये कहना बहुत ही मुश्किल है कि पिच किसके सपोर्ट में होगी। लगातार हो रही बारिश के कारण पिच का मिजाज मचलता रह रहा है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On