30 नवंबर को BCCI ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए Team India का ऐलान कर दिया है। इस दौरान टेस्ट, टी20 और वनडे के लिए तीन अलग-अलग स्कवॉड के साथ तीन अलग-अलग कप्तानों का भी ऐलान किया गया है, जिसमें टी20 के लिए Suryakumar Yadav, टेस्ट के लिए Rohit Sharma और वनडे के लिए KL Rahul को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि रोहित शर्मा अभी भी टी20 और वनडे से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में अब फैंस को टी20 विश्व कप को लेकर चिंता सताने लगी है कि रोहित विश्व कप में हिस्सा लेंगे या नहीं। ऐसे में हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज Suresh Raina ने हाल ही में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी, टी20 विश्व कप और साथ ही भारतीय टीम की खामियों का जिक्र किया है।
“इंडिया के पास रोहित से अच्छा कोई कप्तान नहीं” – सुरेश रैना
आपको बता दें कि इस बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने कहा कि, “रोहित शानदार प्लेयर है, उससे अच्छा कप्तान अभी है नहीं इंडिया के पास। उसे बिल्कुल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना चाहिए। साथ ही नए लड़कों को चांस देना चाहिए। रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह हैं, इन सभी को आपको ट्राई करना होगा।”
वहीं इसके बाद रैना ने अपनी बात जारी रखते हुए टीम इंडिया की हालिया कमजोरियों के बारे में भी बात की और कहा कि, “टीम इंडिया को छठे गेंदबाज की समस्या से निपटना होगा। वर्ल्ड कप में विराट डाल रहे थे लेकिन आपको लगातार ऐसा करना होगा। श्रेयस अय्यर को स्पिन पर ध्यान देना होगा। अगर छठा गेंदबाज हुआ तो आपके पास एक्सट्रा बल्लेबाज खिलाने का फ्रीडम होगा।”
रैना ने की Rinku Singh की तारीफ
बता दें कि इसके आगे सुरेश रैना ने भारतीय टीम के युवा फीनिशर Rinku Singh के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि, “रिंकू सिंह एक अच्छा और मेहनती खिलाड़ी है। एक लेफ्टी की कमी है टीम इंडिया के पास। रिंकू सिंह नीचे आकर उस कमी को दूर कर सकते हैं। टीम इंडिया को फिनिशर के तौर पर जैसे खिलाड़ी की तलाश है वो रिंकू बन सकते हैं।”