Indian Sports Honours Awrad– आज दिन गुरुवार मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स एवार्ड के प्रोग्राम में विराट और अनुष्का ने ढाया कहर #virushka का हुआ ट्विटर पर ट्रेड.
दरअसल मुंबई में आज एक अवॉर्ड के दौरान विराट कोहली और अनुष्का एक साथ प्रोग्राम में स्पॉट हुए, विराट कोहली एक अलग ही आउटफिट में नजर आए,
एक नजर इस पर भी – अगर किसी को बचाने चलोगे, तो ये खेल मार डालेगा, जडेजा ने रोहित- द्रविड़ को दिया अल्टीमेटम
ब्लैक कलर के कोट पैंट और अपने अनोखे हेयर स्टाइल में एक नए अंदाज में दिखे, लेकिन अनुष्का भाभी भी कुछ कम नहीं, अनुष्का शर्मा पर्पल कलर के गाउन में नजर आई, दोनों के साथ का पिक्चर ट्विटर पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।
दोनों ने फोटोशूट भी कराया है, मुफद्दल बोहरा ने ट्वीट करते हुए कहा पिक्चर ऑफ द डे