IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सबसे अधिक डॉट गेंद डालने वाला खिलाड़ी, भारत का टेस्ट गेंदबाज है नंबर एक पर

Advertisement

IPL 2023 – अभी तक आईपीएल का 25 मैच हो चुका है और अभी तक देखा जाए तो तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है और इस 2023 आईपीएल सीजन में अभी तक सबसे अधिक डॉट गेंद डालने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो। 

पहले नंबर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम आता है मोहम्मद सिराज ने अभी तक 59 डॉट गेंदे दिए हैं और इसी के साथ वह नंबर एक पर हैं। 

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और लखनऊ सुपरजाइंट्स के सुपर फास्ट गेंदबाज वुड का नाम आता है वुड ने अभी तक 48 डॉट गेंदे  डाल दिए हैं बेस्ट बॉलिंग फिगर की बात की जाए तो यह कारनामा वुड के ना मामा टूटने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट लिया था। 

Player with most dot balls in IPL 2023
Player with most dot balls in IPL 2023

तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी का नाम आता है मोहम्मद शमी 46 डॉट गेंदे डाल चुके हैं और चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के गेंदबाज जोसेफ का  नाम आता है उन्होंने अभी तक 46 लॉट के लिए डाल दिए हैं। 

पंजाब किंग के सुपर गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 45 डॉट गेंदे डाल दिया है। डॉट गेंद  डालने के मामले में रवि बिश्नोई इकलौते स्पिनर हैं उन्होंने अभी तक 43 डॉट गेंदे डाल चुके हैं। 

Advertisement

क्रिकेट को देखता हूं, पढ़ता हूं और समझता हूं और आप लोगों तक नए-नए सूचनाएं पहुंचाने की कोशिश करता हूं। लाइफ में हमेशा नई-नई चीजों को सीखने शौक रखता हु, पुराने न्यूज़ को नए तरीके से प्रस्तुत करता हूं।